top of page

Online Safety Tips (Especially For Girls)

जैसा कि आप जानते हैं आजकल Internet का उपयोग बहुत ही ज्यादा बढ़ चुका है लोग अपन अपनी Personal Life को Internet के साथ जोड़ रहे हैं जो कि सही चीज नहीं है एक Cyber Security Student होने के नाते मेरा फर्ज है कि मैं आपको Internet से होने वाले नुकसान, Fraud से बचने के उपाय बताऊं,


पूरी दुनिया में आज लगभग 90% लोग Internet का उपयोग करते हैं। Internet का उपयोग करना कोई गलत चीज नहीं है लेकिन उसको अपनी Personal Life से जोड़ना गलत चीज है,


दुनिया में जब भी कहीं Cyber Attack होता है या फिर किसी व्यक्ति को Hacking Attack के लिए Target किया जाता है तब उसने जो अपनी Personal Information Internet और Social Media पर लगाई हुई है उसी का फायदा उठाया जाता है और Hackers के लिए यह सबसे बड़ा हथियार बन जाता है, ज्यादातर Hacking Attack इसी तरह से किए जाते हैं और सबसे ज्यादा Target लड़कियों को किया जाता है जिसमें उनके मोबाइल को Hack करके उनकी Personal Information को चुरा लिया जाता है, Information चुराने के बाद Bad Guy फिरौती के पैसे मांगता है या फिर उसे Internet पर वायरल कर देने की धमकियां देता है, ज्यादातर लड़कियां Instagram को उपयोग करने में ज्यादा दिलचस्पी रखती हैं और ज्यादातर लड़कियों पर किए गए Hacking Attacks Social Media के जरिए ही हो रहे हैं यह तो हुई Harassment की बात,


इसके अलावा भी बहुत सारी चीजें हैं जो आपको Internet पर नुकसान पहुंचा सकती है जिससे आप को आर्थिक नुकसान भी हो सकता है,


आपका Phone Hack होने से आपके Bank की Detail चुराई जा सकती हैं, इससे आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है इसके अलावा आपकी Personal Information वायरल हो जाने का डर तो रहता ही है इसीलिए Secure रहना बहुत ही जरूरी है खास करके जो New Internet Users हैं उनके लिए,मैंने नीचे कुछ Security Tips दिए हैं अगर आप इनको Follow करते हैं तो आप Internet से होने वाले Attack और Harassment से बच सकते हैं उम्मीद करता हूं कि आप इसे ध्यान से पढ़ेंगे...



🔰 Online Safety Tips (Especially For Girls)🔰


Make safety a way of life.


👉 Do not Post your live location


👉Do not post sensitive information like Credit Card Pic/Flight tickets etc..


👉 Keep your account always private


👉Never ever open any link from Unknown or internet friend (a single link also can hack your phone)


👉Never Share Your Phone No. (from P.N. hacker can get your full information)


👉 Never Ever Trust Any Online Friend


👉Don't Download Any File From Unknown Source

(A single 100kb file also can hack your phone)


👉 Don't share passwords.


👉 Don't leave your webcam connected.


👉 Don't share more than necessary.


👉 Don't meet online acquaintances alone.


👉 Reveal only as much as needed.


👉 Update all operating systems on you devices.


👉 Secure your devices with anti-virus software.


👉 There is no such thing as 'freebies'



उम्मीद करता हूं कि आप समझ गए होंगे कि आप को किस तरह से खुद को Internet पर Secure रखना है इस Article को अपने Friends के साथ और अपने Relatives के साथ शेयर जरूर करें ताकि उनको भी पता चले और वह भी सतर्क रह सके....


आभार...



🔺Share With Your Friends and Stay Him Safe🔻


Comments


  • YouTube
  • Instagram
  • Facebook
  • Telegram
  • Twitter
  • download
bottom of page