top of page

Ngrok - Install In Termux (In Hindi)

  • Writer: Technical Shael
    Technical Shael
  • Nov 4, 2020
  • 2 min read

आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि Ngrok को आप Termux में कैसे Install और यूज कर सकते हैं, सबसे पहले जान लेते हैं कि Ngrok क्या है


What is Ngrok ?


दोस्तों Ngrok एक Multi-Platform Tunnelling है,जिसे हम Reverse Proxy Software भी बोल सकते हैं, Ngrok हमें Multi-Tunnel Proxy Provide करता है, जो Local Network और OutSide Network के Traffic को Estabilized करता है.


What Is Use Of Ngrok In Hacking ?


Ngrok हमें Secure Network Proxy Provide करता है .जो एक Web Server Create करता है आपके और आपके Victim के बीच. जब आपका Victim Ngrok Network के साथ Connect हो जाता है, तो आप Ngrok Web Server के जरिए Victim की Information हासिल कर सकते हैं, Ngrok का यूज करके आप OutSide Attack के लिए Port Forwarding भी कर सकते हैं.


ALSO CHECK :


How To Install Ngrok In Termux?


Ngrok को Termux में Install करने का पूरा Proccess मैंने यहां पर बताया है साथ ही साथ आपको सारी Commands मैंने नीचे दिया है ,जिसका यूज करके आप Ngrok को Termux में Install कर सकते हैं.अगर आपको कोई कंफ्यूजन है तो आप Practical Video भी देख सकते हैं जिससे आपको Error नहीं आएगा, सारी Commands ध्यान से फॉलो करें


सबसे पहले Termux terminal को Update करें, Update करने के लिए नीचे दी गई Command Termux में Paste करें.


pkg update && pkg upgrade -y

Proccess Complete हो जाने के बाद आपको कुछ Packages को Install करना होगा जिसके लिए नीचे दी गई Command Terminal में Paste करें.


pkg install zip wget -y

Ngrok को Download करने के लिए नीचे दी गई Command Terminal में Paste करें, Enter की जरूरत नहीं रहेगी Command Paste करने से Auto Proccess चालू हो जाएगी. अब Ngrok Download होने तक Wait करें.



wget https://bin.equinox.io/c/4VmDzA7iaHb/ngrok-stable-linux-arm.zip

Ngrok Download हो जाने के बाद आप Home directory पर जाएंगे जहां पर आपको एक Zip फाइल देखने को मिलेगी जिसे Unzip करना है, Unzip करने के लिए नीचे दी गई Command Terminal में Paste करें.


unzip ngrok-stable-linux-arm.zip

Unzip हो जाने के बाद आपके Home Directory पर Ngrok की Repository File देखने को मिलेगी. अब आपको उसे Execute करना है, Execute करने के लिए नीचे दी गई Command Home Directory पर Paste करें.


chmod +x ngrok

अब आपने Ngrok की Official Website पर जाना है. Website पर Sign Up करना है, वहां पर आपको एक Token मिलेगा,उस Token को नीचे दी गई Command के साथ Termux में Paste करें. अगर आपको Token ना मिले तो Video में देखिए की Token को कैसे Authenticate करें.


./ngrok authtoken YOUR_AUTH_TOKEN_HERE

यहां पर Last में आपको अपना Token डालना है जो आपको Ngrok की Website पर मिलेगा.


अब अपने Ngeok को Successfully अपने Termux में Install कर लिया है, आप नीचे दी गई Command से Ngrok के यूज के बारे में जान सकते हैं..


./ngrok help

उम्मीद करता हूं कि अब आपने Ngrok को Successfully Termux में Insta कर लिया होगा, अगर कोई Confusion, Errors या फिर Questions है, तो आप मुझे Instagram पर पूछ सकते हैं, Article पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना.



Comments


  • YouTube
  • Instagram
  • Facebook
  • Telegram
  • Twitter
  • download
bottom of page