top of page

Metasploit Framework Install in Termux (In Hindi)

Updated: Nov 25, 2020

आज इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं Metasploit Framework के बारे में, अगर आप Hacking और Penetration Testing में Interested हैं, तो इस पोस्ट को अंत तक देखते रहिए. मैं आपको Metasploit Framework की पूरी Information इस पोस्ट में दूंगा,


Important Note: अगर आपको नहीं पता कि Termux क्या है और Termux को कैसे चलाया जाता है ,तो नीचे दिए गए Link में से Termux का Course देखिए, और Termux चलाना सीखिए.


Metasploit-framework एक Penetration Testing Framework है.जो कि आज के टाइम में बहुत ही ज्यादा यूज किया जाता है. अगर आसान भाषा में आपको बताऊं तो Metasploit-Framework Computer Security Project है, जिस का यूज करके Mobile या फिर Computer में छोटा सा Bug या फिर Vulnerability का फायदा उठाकर हम उसे Hack कर सकते हैं,


ALSO CHECK :


Metasploit Framework को Rapid7 LLC ने बनाया था. Metasploit-Framework Ruby Language में लिखा गया है जिसका Version 5.0 2019 में Release हुआ था. Metasploit-Framework Open Source Project है मतलब आप अपने हिसाब से इसमें बदलाव कर सकते हैं. Metasploit Framework को आप किसी भी Operating System पर आसानी से चला सकते हैं, यह किसी भी Cross-Platform और Operating System पर आसानी से Run हो जाता है.


Metasploit-Framework का मुख्य हेतु Security का है, इसीलिए इसे Security Purposes के लिए यूज किया जाता है. इस Framework का यूज करके आप Android Hacking, Web hacking, Penetration Testing Etc कर सकते हैं. जैसा कि हमने पहले बताया यह Open Source Project है जिसमें आप अगर Ruby Language के बारे में जानते हैं तो अपने हिसाब से बदलाव करके IOT Devices को Hack कर सकते हैं.


ALSO CHECK:


Metasploit-Framework को Penetration Testing के लिए बनाया गया था, ताकि Computer में कोई दिक्कत या Bug हो तो उसे Fix करके BlackHat Hacker से बचाया जाए. हम Metasplot का CLI(कमांड लाइन इंटरफेस) यूज करेंगे. हालांकि हम इसका Graphical Interface भी यूज कर सकते हैं. लेकिन अभी Termux में हम इसका Command Line Interface Install और use करेंगे...


Metasploit-Framework को Termux में Install करने के लिए सिर्फ आपको एक Command देने की जरूरत रहेगी, बहुत सारे लोगों ने Metasploit-Framework को Termux में Install करने का Proccess दिखाया होगा, लेकिन वह बहुत ही लंबा Proccess हो जाता है.मैं यहां पर सिर्फ एक Command से आप Metasploit-Framework Termux में कैसे Install कर पाएंगे वह बताऊंगा.



नीचे दी गई Script Termux Teeminal में Paste करें.


pkg update && pkg upgrade && pkg install git curl wget nmap -y && curl -LO raw.githubusercontent.com/Hax4us/Metasploit_termux/master/metasploit.sh && chmod 777 metasploit.sh && ./metasploit.sh

Script Paste करने के बाद Enter Hit करें और उसके बाद 30 Minutes तक Wait करें आपके पास 1GB तक का Minimum Data होना चाहिए और 500MB तक का Device में Storage होना चाहिए... अब Phone को Side में छोड़ दे और Proccess होने दे.


जब Complete Proccess हो जाएगी तब Metasploit-Framework Termux में Install हो जाएगा, उसके बाद आप msfconsole और msfvenom से उसे रन कर सकते हैं,


Metasploit Framework को कैसे use किया जाता है, वह जानने के लिए हमारा Practical Video देखें,Link उपर दी गई है.


उम्मीद करता हूं कि आज का Artcle आपके लिए बहुत ही Helpfull रहा होगा, अगर पसंद आया हो तो इस Article को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें...



🔰 TELEGRAM FORUM :- CLICK HERE


📱 INSTAGRAM :- CLICK HERE



------@technicalshaelofficial-----


🔺 SHARE WITH FRIENDS & HELP THEM 🔻


Thank You,

Team Technical Shael.

コメント


  • YouTube
  • Instagram
  • Facebook
  • Telegram
  • Twitter
  • download
bottom of page