What is easy Way To Type Hindi on Computer, English To Hindi Typing
- Technical Shael
- Aug 7, 2020
- 2 min read
Updated: Oct 1, 2020
हेलो फ्रेंड्स उम्मीद करता हूं कि आप लोग अच्छे होंगे....
अगर आप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में बहुत ही स्पीड से हिंदी टाइप करना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होगा....

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा किस तरफ से आप अपने कंप्यूटर के इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी यहां पर किसी भी लैंग्वेज को बहुत ही आसानी से टाइप कर सकते हैं यहां पर आपको कौन से इंग्लिश अल्फाबेट से कौन सा हिंदी अल्फाबेट होता है यह भी याद रखने की जरूरत नहीं रहेगी....
उसके लिए आपको कुछ नहीं करना सिर्फ एक इनपुट टूल डाउनलोड करना है... हिंदी के लिए इनपुट टूल डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
अगर और भी लैंग्वेज इसमें आप टाइपिंग करना चाहते हैं तो गूगल में सर्च करें इनपुट टूल्स फॉर हिंदी ,गुजराती, मराठी जिस किसी भी लैंग्वेज में आप टाइप करना चाहते हैं....
अब आपने उस इनपुट टूल को डाउनलोड कर लिया है तो उसे अपने कंप्यूटर सिस्टम के अंदर इंस्टॉल कर ले...
इंस्टॉल हो जाने के बाद आपके कंप्यूटर या फिर लैपटॉप को एक बार रिबूट और रीस्टार्ट कर ले...
रीस्टार्ट करने के बाद जैसे ही आप अपना कंप्यूटर ऑन करते हैं आपको नीचे की ओर टास्कबार में राइट साइड मैं आपको लैंग्वेज और टाइम का कॉलम मिलेगा... जहां पर आपके कंप्यूटर का टाइम और आपके कंप्यूटर के अंदर जो लैंग्वेज अपने सेट कर रखी है तो दिखाएगा.. अब आपको हिंदी में टाइप करना है तो हिंदी लैंग्वेज सेट करना होगा...

हिंदी को सेट करने के लिए अगर आपके कंप्यूटर के अंदर इंग्लिश लैंग्वेज सेट है तो 'ENG' लिखा होगा उस पर क्लिक करें...
जैसे ही आप पर करते हैं आपके सामने चार से पांच ऑप्शन आ जाएंगे जिसमें सबसे लास्ट में हिंदी गूगल इनपुट टूल्स लिखा होगा उस पर क्लिक करें...

अगर वहां पर हिंदी इनपुट टूल्स का ऑप्शन नहीं आ रहा है तो फिर से एक बार इनपुट टूल्स को इंस्टॉल करें... उसके बाद आपके कंप्यूटर में ऑप्शन आ जाएगा उसे सिलेक्ट कर लीजिए....
सिलेक्ट करने के बाद अब आप कहीं भी इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी टाइप कर सकते हैं... यहां पर आप जिस तरह से व्हाट्सएप में किसी से बात करते हैं टाइप इंग्लिश में करते हैं लेकिन लैंग्वेज हिंदी होता है ,उसी तरह से आप यहां पर टाइप इंग्लिश में करेंगे लेकिन वह हिंदी में कन्वर्ट हो जाएगा...

उम्मीद करता हूं कि इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद हिंदी टाइप करने में आपका बहुत सारा टाइम बचेगा और आप स्पीड से अपना काम कर पाएंगे अगर आर्टिकल पसंद आया तो अपने फ्रेंड के साथ शेयर जरूर करे.....
धन्यवाद....
जय हिंद....
Comments