top of page

How To Create Online Store for Free

  • Writer: Technical Shael
    Technical Shael
  • Aug 4, 2020
  • 5 min read

Updated: Oct 1, 2020

हेलो फ्रेंड्स,


मेरा नाम है Shael और आप देख रहे हैं Technical Shael Blog...


आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कैसे आप फ्री में ऑनलाइन स्टोर कैसे बना सकते हैं...


इस टॉपिक के ऊपर हमने विडिओ भी बना रखी है ..



दोस्तों टेक्नोलॉजी एडवांस होती जा रही है ऐसे में लोग अब ऑनलाइन शॉपिंग करने में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं इंडिया में बहुत सारी ई-कॉमर्स वेबसाइट है... जैसे अमेजॉन,फ्लिपकार्ट,शॉपक्लूज,जबांग...


आप भी अपनी ऑफलाइन दुकान को ऑनलाइन में ट्रांसफर कर सकते हैं जिस से आपके बहुत सारे काम सरल हो जाएंगे और आपके कस्टमर भी बढ़ेगे...


ऑनलाइन स्टोर चलाने के लिए आपको ज्यादा नॉलेज की कोई जरूरत नहीं है | आपके पास सिर्फ मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए आप अपने मोबाइल फोन से ही अपनी ऑनलाइन दुकान को कंट्रोल कर सकते हैं वहीं से ही आपको आर्डर मिलेंगे और वही से ही आप अपने ऑर्डर के ऊपर काम करेंगे


यह काम आप एक ऐप के जरिए आसानी से कर सकते हैं....


सबसे पहले ऐप को यहां से डाउनलोड कीजिए


ree

डाउनलोड करने के बाद नीचे के स्टेप फॉलो कीजिए ...


Step 1 :



ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद उसे ओपन कीजिए ओपन करते ही नीचे की और आपको 'Creat My Store' का बटन दिखेगा उस बटन पर क्लिक करें॥


ree


Step 2 :


'Create My Store पर क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है और उसके बाद नीचे की ओर आपको 'Next' दिखाई देगा उस पर क्लिक करें


ree


Step 3 :


'Next' बटन पर क्लिक करने के बाद आपने जो मोबाइल नंबर दिया था उस पर 6 अंक का एक ओटीपी नंबर भेजा जाएगा जो आपको यहां पर इन बॉक्स में डालना है और उसके बाद नीचे आपको 'Next' बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है



ree


Step 4 :


उसके बाद एक पेज ओपन होगा जिसमें आपके बिजनेस नेम के बारे में पूछा जाएगा जिसमें आप अपने स्टोर का नाम लिखेंगे,उसके बाद आपका देश कौन सा है वह आप सिलेक्ट करेंगे,उसके बाद आपके स्टोर का एड्रेस क्या है वह आप यहां पर एंटर करेंगे, उसके बाद नीचे आपको 'Finish' बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है



ree



*NOTE : यह जो एप्लीकेशन है वह मेड इन इंडिया है तो यहां पर आपका डाटा सुरक्षित है*


Step 5 :




ree
ree


अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर लिखा हुआ आ जाएगा की आपका स्टोर सफलतापूर्वक तैयार हो चुका है... उसके बाद नीचे आपको 'Continue' बटन दिखेगा उस पर क्लिक करना है, जैसे ही आप Continue पर क्लिक करेंगे ,यह आपके Contact को access करने की परमिशन मांगेगा, जिसमें आपको पॉपअप विंडो दिखेगी और उसमें आपको 'Allow' पर टेप कर देना है.






Step 6 :


ree
ree



उसके बाद आपको एक Error देखने को मिलेगी जिसमें लिखा होगा कि 'Account Syncing is not complete'उसमें आपको ओके पर क्लिक करना है जैसे ही आप ओके पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज आ जाएगा जिसमें ऊपर की ओर एक लिंक दिया गया होगा जो कि आपके स्टोर का लिंक होगा उसे आप कहीं भी सेव कीजिए कस्टमर उस लिंक के जरिए आपके स्टोर


को विजिट कर पाएंगे , पहला स्टेप राइट क्लिक हो चुका होगा मतलब कि आपका जो स्टोर है वह सक्सेसफुली तैयार हो चुका है अब सेकंड स्टेप है प्रोडक्ट को ऐड करना तो सेकंड स्टेप पर आपको एक छोटा सा ऑप्शन मिलेगा 'Add Product' जिस पर आपको क्लिक करना है


Step 7 :


जैसे ही आप ऐड प्रोडक्ट पर क्लिक करेंगे आपके सामने प्रोडक्ट के डिटेल का एक पेज आ जाएगा जिसमें पहला ऑप्शन होगा इमेज अपलोड करना जैसे ही आप अपलोड इमेज पर क्लिक करते हैं आपके सामने दो परमिशन के पॉपअपविंडो आएंगे, एक वीडियो रिकॉर्डिंग की और एक इन्टर्नल स्टोरेज की आपको दोनों में 'Allow' टैप करना है

ree
ree

उसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे एक कैमरा से फोटो लेना और एक अपने गैलरी


से फोटो पसंद करना आप दोनों में से किसी एक को पसंद करके जिस किसी भी प्रोडक्ट को आप अपने ऑनलाइन स्टोर में ऐड करना चाहते हैं उसका फोटो अपलोड कीजिए..


फोटोज अपलोड हो जाने के बाद आप प्रोडक्ट का नेम टाइटल मेंटल कीजिए उसकी मैक्सिमम रिटेल प्राइस(MRP), उसकी सेलिंग प्राइस, प्रोडक्ट डिटेल एंटर कीजिए ..


उसके बाद आपको नीचे ऑप्शन मिलेगा 'Add Product's उस पर आप क्लिक करेंगे तो आपका जो प्रोडक्ट है वह सक्सेसफुली स्टोर में ऐड हो जाएगा...


उसके बाद आप वही पेज में वापस आ जाएंगे जहां से आपने ऐड प्रोडक्ट की प्रोसेस स्टार्ट की थी अब आपको लास्ट स्टेप फॉलो करना है जोकि प्रोडक्ट को व्हाट्सएप पर शेयर करना है जैसे ही आप थर्ड स्टेप के शेयर बटन पर क्लिक करते हैं आपका जो प्रोडक्ट है वह व्हाट्सएप पर आप किसी को भी शेयर कर सकते हैं जो भी इस लिंक पर क्लिक करेगा वह डायरेक्ट वेबसाइट पर जाएगा आपके स्टोर की वेबसाइट पर और वहीं से वह प्रोडक्ट को परचेस कर पाएगा यानी कि खरीद पाएगा...


Step 8 :




ree

अब आपने अपने स्टोर को सक्सेसफुली सेट कर लिया है अब आप एप्लीकेशन से बाहर जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं जैसे ही आप एप्लीकेशन को ओपन करेंगे आपके सामने एप्लीकेशन का होमपेज आएगा जिसमें आपको आपके ऑर्डर के बारे में बताया जाएगा आपके पेंडिंग ऑर्डर, एक्सेप्टेड आर्डर सारे ऑर्डर आपको होम स्क्रीन पर मिल जाएंगे इसके अलावा आपके प्रोडक्ट पर कितने कस्टमर आए हैं, आपके स्टोर पर कितने विजिटर्स आए हैं ,आपका अब तक का रेवन्यू कितना है वह सारी चीजें आप एप्लीकेशन के होमपेज पर देख पाएंगे...


एप्लीकेशन के नीचे वाले नेविगेशन बार में आपको 5 ऑप्शंस मिलेंगे...

पहला होम पेज आएगा उसके बाद ऑर्डर का पेज आएगा, जिसमें आपके सारे आर्डर दिखाए जाएंगे...


तीसरे नंबर पर प्रोडक्ट का पेज आएगा इस पेज के जरिए अपने प्रोडक्ट को अपने ऑनलाइन स्टोर के अंदर आसानी से ऐड कर पाएंगे...


चौथा ऑप्शन है कैटेगरी जिसके जरिए आप के स्टोर के अंदर जो भी चीज दे या फिर सामान आप बेचते हैं उसे आप कैटेगरी में डिवाइड कर सकते हैं ...जैसे कि राशन का सामान ,कपड़े ,जेंट्स शूज ,लेडीज शूज जैसी आप बहुत सारी केटेगरी बना सकते हैं.. जिससे आपके कस्टमर की जरुरत की चीज उसे ढूंढने में आसानी रहेगी...


उसके बाद अंत में पांचवा ऑप्शन होगा अकाउंट जिसके जरिए आप अपने अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं


जैसे ही कोई कस्टमर आपके ऑनलाइन स्टोर से ऑर्डर करेगा आपके मोबाइल के अंदर अलार्म बजने लगेगा और आपको पता चलेगा कि आपको आर्डर मिला है और उस आर्डर को जैसे ही आप Accept करते हैं कस्टमर को व्हाट्सएप पर एक मैसेज जाएगा जिसमें लिखा होगा कि "आपका ऑर्डर स्वीकार कर लिया गया है और जल्द ही आप तक पहुंचाया जाएगा"


यह एक संपूर्ण स्वदेशी एप्लीकेशन है , जिससे डेटा सुरक्षा की कोई प्रॉब्लम नहीं है आपको यह एप्लीकेशन कैसा लगा वह आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं अगर हमारा यह आर्टिकल आपके लिए जरा सा भी हेल्पफुल साबित रहा हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करें ताकि वह भी कुछ नया सीख ले


धन्यवाद...

जय हिंद...

Comments


  • YouTube
  • Instagram
  • Facebook
  • Telegram
  • Twitter
  • download
bottom of page